1 / 6बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोमवार को घोषणा की कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।2 / 6दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक केक की तस्वीर साझा की, जिस पर लिखा था : ‘‘1+1=3’’ । उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘‘हमारी छोटी सी दुनिया... रास्ते में है। शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते, धन्य महसूस कर रहे हैं।’’3 / 6परिणीति और राघव की शादी वर्ष 2023 में उदयपुर में आयोजित एक समारोह में हुई थी। 4 / 6अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को आख़िरी बार वर्ष 2024 में इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ के साथ देखा गया था।5 / 6वह इस समय निर्देशक रेंजिल डी’सिल्वा की आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज़ में ताहिर राज भसीन के साथ काम कर रही हैं।6 / 6राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता हैं और पंजाब से राज्यसभा सदस्य हैं।