1 / 9बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म 'पानीपत' का नया गाना 'मन में शिवा' शनिवार को लॉन्च हुआ।2 / 9लॉन्चिंग इवेंट में अर्जुन कपूर, कृति सेनन के अलावा फिल्म की प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर के साथ निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी मौजूद थे।3 / 9'पानीपत' के इस गाने को मुंबई सिटी मॉल पीवीआर में लॉन्च किया गया।4 / 9फिल्म 'पानीपत' में अर्जुन कपूर 'सदाशिव राव भाऊ' के किरदार में नजर आएंगे।5 / 9'पानीपत' में कृति सेनन मराठा महारानी के किरदार में नजर आने वाली हैं।6 / 9लॉन्चिंग इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर और कृति सेनन दोनों का लुक बेहद शानदार दिखा।7 / 9'पानीपत' में संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के किरदार में नजर आएंगे।8 / 9फिल्म 'पानीपत' में कृति सेनन के किरदार का नाम पार्वती बाई है।9 / 9फिल्म 'पानीपत' 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।