1 / 8आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'बधाई हो' का नया और इमोशनल गाना 'नैन ना जोड़ी' आज रिलीज़ कर दिया गया है।2 / 8यह इस फिल्म का पहला इमोशनल गाना है, जिसे आयुष्मान खुराना, नेहा कक्कर और रोचक कोहली ने मिलकर गाया है।3 / 8फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका और फैंस को इसका ट्रेलर खूब पसंद भी आया।4 / 8बता दें इस गाने का म्यूजिक रोचक कोहली द्वारा ही दिया गया है।5 / 8पहली बार सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी, सिर्फ इतना ही फैंस भी इन दोनों को ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।6 / 8फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है और फैंस को इसका ट्रेलर खूब पसंद भी आया।7 / 8आयुष्मान खुराना हमेशा से ही कुछ कुछ अलग और यूनिक कॉन्टेंट को बड़े पर्दे पर ले आते हैं।8 / 8अब इस फिल्म में भी कुछ ही देखने को मिलेगा, जी हाँ इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की मां यानि नीना गुप्ता प्रेग्नेंट होती। जिसके बाद सभी के जीवन में खलबली मच जाती है, फैंस के शानदार रेस्पोंसे को देखने के बाद इस फिल्म से काफी उमीदें हैं।