1 / 8मिसेज इंडिया 2021 नवदीप कौर ने भले ही मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब ना जीता हो, लेकिन बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब अपने नाम किया है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 2 / 8नवदीप कौर ने कंपटीशन में 'कुंडलिनी चक्र' का गेटअप में तैयार हुई थीं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 3 / 8गोल्डन रंग की ये कॉस्ट्यूम देखने में ही काफी अलग थी। जो नवदीप को नागिन का लुक दे रही थी। (फोटो: इंस्टाग्राम) 4 / 8नवदीप के इस कॉस्ट्यूम को Eggie Jamin ने तैयार किया है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 5 / 8नवदीप कौर की इस ड्रेस को कुंडलिनी नाम दिया जा रहा है। (फोटो: इंस्टाग्राम) 6 / 8लेकिन इस प्रतियोगिता में भारत की नवदीप कौर टॉप 15 में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड अपने नाम किया। (फोटो: इंस्टाग्राम) 7 / 8मिसेज वर्ल्ड 2022 का आयोजन लॉस वेगस में किया गया था। इसकी विजेता अमेरिका की शीलिन फोर्ड हुईं। (फोटो: इंस्टाग्राम) 8 / 8नवदीप ओड़िशा के राउरकेला शहर में स्थित छोटे से टाउन कांसबहल की रहने वाली हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके अलावा नवदीप ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। (फोटो: इंस्टाग्राम)