1 / 6Mastiii 4 Box Office: एक्टर विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की कॉमेडी फिल्म मस्ती 4 बॉक्स ऑफिस पर कमाई में धीमी पड़ती नजर आ रही है।2 / 6 मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म सिनेमाघरों कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। 3 / 6फिल्म ने 6 दिनों में अभी तक 12.12 करोड़ की कमाई की है, ये आंकडें वेबसाईट sacnilk के अनुसार हैं।4 / 6इससे पहले मिलाप जावेरी की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।5 / 6फिल्म मस्ती 4 को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 120 बहादुर से कड़ी टक्कर मिल रही है।6 / 6फिल्म मस्ती 4 में तीनों कलाकारों में खूब कॉमेडी की है, फिल्म के मेकर्स को वीकेंड का इंतजार है फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है।