1 / 6हाल ही में संजय कपूर अपनी फैमिली के साथ डिनर एन्जॉय करने के बाद जुहू में स्पॉट हुए।2 / 6इस दौरान संजय ने अपनी पूरी फैमिली के साथ कई तस्वीरें भी क्लिक कराईं।3 / 6संजय आखिरी बार फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में नजर आए थे, संजय के साथ उनकी पत्नी और उनके बच्चें भी आए नजर।4 / 6बता दें फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में संजय के अपोजिट मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं।5 / 6वाइट टी शर्ट और ब्लू जीन्स के साथ शनाया का लुक है बेहद बिंदास6 / 6शनाया के फैंस जल्द ही उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करते हुए देखना चाहते हैं।