1 / 8आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' का नया गाना 'रंगतारी' आज मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है।2 / 8इस गाने में आयुष शर्मा की जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देख आप भी दंग रह जाएंगे। आयुष का यह इस फिल्म में पहला सोलो सॉन्ग भी है।3 / 8यो यो हनी सिंह, तनिष्क बागची और शब्बीर अहमद ने इस गाने को मिलकर गया है।4 / 8इस गाने से पहले फिल्म के 'चोगाड़ा', 'आंख लड़ जावे' और 'तेरा हुआ' जैसे बेहतरीन गाने देखने को मिल चुके हैं।5 / 8सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के सभी गानों को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।6 / 8इस फिल्म के जरिए आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करने जा रहे हैं।7 / 8आयुष शर्मा और वरिना हुसैन की यह फिल्म 'लवरात्रि' 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।8 / 8बता दें फिल्म 'लवरात्रि' सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्मिता सलमान खान हैं, इस फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावला ने किया है।