1 / 8फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर इस समय लगातार अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, हाल ही में फरहान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शिबानी के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है।2 / 8फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की है एक यूजर ने तो कमेंट में कहा है 'शादी कर लो, जोड़ी हिट है।'3 / 8कुछ दिनों पहले दोनों एक साथ विदेश में हॉलिडे एन्जॉय करने गए थे, दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थीं।4 / 8फरहान ने शिबानी के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'सनशाइन एंड स्माइल'।5 / 8इस तस्वीर के उपलोड होने के कुछ मिनटों के भीतर ही बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, दीया मिर्जा और मोनिका डोगरा ने लाइक के साथ साथ कमेंट किए हैं।6 / 8खबरों की मानें तो फरहान और शिबानी भी एक दूसरे से जल्द ही शादी कर सकते हैं।7 / 8फरहान और शिबानी दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।8 / 8दोनों स्टार्स को कई बार पार्टीज और इवेंट्स में साथ देखा गया है।