1 / 7लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जमकर वोट डालने जा रहे हैं। बच्चन परिवार समेत, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, ट्विंकल खन्ना सभी ने वोट दिया है।2 / 7ऐसे में मर्णिकर्णिका स्टार कंगना रनौत ने भी वोट डाला है। वोट डालकर आने के बाद कंगना ने कांग्रेस पार्टी को जमकर धो दिया है।3 / 7वोट डालकर बाहर आयीं कंगना रनौत ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'चुनाव का दिन बहुत जरूरी होता है। पांच साल में एक बार आता है तो मेरी रिक्वेस्ट है कि इसका यूज जरूर करें। मैं समझती हूं देश इस समय सही आजादी का मजा ले रहा है। क्योंकि इससे पहले हम सब मुगल, ब्रिटिश और इटालियन सरकार के गुलाम थे। इसके पहले की पार्टियों ने लंदन में छुट्टियां मनाईं और मजे किए है।'4 / 7कंगना ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त हालात बहुत बुरे थे। रेप, गरीबी, प्रदूषण की जो हालत आज है, उससे कई गुना ज्यादा खराब हालत कांग्रेस के शासन में थी। ये स्वराज और स्वधर्म का समय है। हमें भारी मात्रा में वोट करना चाहिए।5 / 7कांग्रेस पर कंगना के इस हमले का कोई फर्क पड़ता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। कंगना बॉलीवुड के कुछ उन सितारों में से हैं जो हमेशा अपनी बातों को खुलकर सामने रखती हैं।6 / 7फिर चाहे वो देश को लेकर हो या फिल्म इंडस्ट्री को लेकर। इसके पहले उन्होंने करण जौहर पर भी सवाल खड़े किए थे। कंगना मानती हैं कि करण जौहर नेपोटिजम को बढ़ावा देते हैं।7 / 7फिर चाहे वो देश को लेकर हो या फिल्म इंडस्ट्री को लेकर। इसके पहले उन्होंने करण जौहर पर भी सवाल खड़े किए थे। कंगना मानती हैं कि करण जौहर नेपोटिजम को बढ़ावा देते हैं।