1 / 6साउथ स्टार विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आगे बढ़ रही है।2 / 6फिल्म लियो ने ओपनिंग डे पर 64.8 करोड़ की कमाई करके सभी को चौंका दिया था।3 / 6दूसरे दिन फिल्म ने 34.25 करोड़, तीसरे दिन 38.3 करोड़, चौथे दिन 39.8 करोड़, पांचवें दिन 34.1 करोड़ कमा चुकी है।4 / 6फिल्म लियो रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, फिल्म को फैंस का प्यार मिल रहा है।5 / 6अब तक फिल्म भारत में टोटल 314 करोड़ की कमाई कर चुकी है, अभी फिलहाल ये आंकड़े 13 दिनों के हैं।6 / 6वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म लियो अब तक 537 करोड़ की कमाई कर चुकी है।