1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता हाल ही में मुंबई के लोअर परेल में ही 'Abbott Nutrition's Grow Right' इवेंट में पहुंची।2 / 8इस दौरान लारा व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही थीं।3 / 8लारा इन दिनों फिल्मी दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।4 / 8लारा साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में दिखाई दी थीं।5 / 8 लारा ने बॉलीवुड डेब्यू साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' से किया था।6 / 8लारा के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं।7 / 8लारा फिल्म एक्टर Kelly Dorji के साथ करीबन 9 साल रिलेशनशिप में रही थीं।8 / 8इसके बाद लारा ने साल 2010 में टेनिस प्लेयर महेश भूपति सगाई की और साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली थी।