Nupur Sanon Engaged: समंदर के बीच स्टेबिन बेन ने नुपूर सेनन को किया प्रपोज, पहनाई रिंग, देखें तस्वीरें
By संदीप दाहिमा | Updated: January 3, 2026 15:46 IST2026-01-03T15:46:16+5:302026-01-03T15:46:16+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन और उभरती हुई अभिनेत्री नुपुर सेनन की ज़िंदगी में प्यार ने ऑफिशियल एंट्री ले ली है। नुपुर सेनन ने मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ अपनी सगाई कन्फर्म कर दी है।

लंबे वक्त से दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब खुद नुपुर ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फुल स्टॉप लगा दिया है।

समंदर के बीचों-बीच, एक लग्ज़री यॉट पर स्टेबिन बेन ने नीले आसमान के नीचे घुटनों पर बैठकर नुपुर को शादी के लिए प्रपोज किया।

तस्वीरों में नुपुर फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि स्टेबिन ब्लैक सूट में क्लासी लुक में दिखाई दे रहे हैं।

एक तस्वीर में नुपुर अपनी शानदार मार्क्विज़-कट डायमंड एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं, तो वहीं एक और मोमेंट में वह वीडियो कॉल के जरिए अपने माता-पिता को इस खास पल की झलक दिखाती नजर आईं।

कपल की शादी को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में सात फेरे लेंगे।
















