केदारनाथ का गाना 'काफिराना' हुआ रिलीज, सुशांत के साथ सारा की रोमांटिक केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 20, 2018 15:38 IST2018-11-20T15:38:09+5:302018-11-20T15:38:09+5:30

Next

सारा अली खान और फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केरादनाथ का नया गाना रिलीज हो गया है

गाने में दोनों के बीच के रोमांस को देखा जा सकता है

ये फिल्म का पहला रोमांटिक गाना है, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है

केदारनाथ के नए गाने काफिराना में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच प्यार और रोमांस दिखा रहे हैं

गाना के बोल बुत प्यारा है और गाने में सारा अली खान का लुक और सुशांत सिंह राजपूत का लुक काफी अच्छा लग रहा है

गाने में उनके आवाज की मधुरता साफ दिख रहा है

गाने में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की मस्ती देखने में को मिल रही है

इससे पहले स्वीटहार्ट गाना रिलीज हो चुका है

इस गाने में दोनों के धीरे धीरे बढ़ते प्यार और बेकरारी को बखूबी पेश किया गया है

केदारनाथ फिल्म 7 दिसम्बर को रिलीज होगी