1 / 7कल यानि मंगलवार 20 नवम्बर को करीना कपूर अपने पहले रेडियो शो के लॉन्च इवेंट में बेहद बोल्ड और डैशिंग अंदाज में नजर आईं।2 / 7इस दौरान करीना ने महिलाओं की सुरक्षा और जो महिलाएं खुलकर बात रखने में सक्षम है उनकी सराहना भी की।3 / 7बता दें इस लॉन्च इवेंट में करीना ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'बोले चुडियां' पर जमकर ठुमके भी लगाए।4 / 7करीना कपूर इन अपनी अपकमिंग 'कलंक' के लिए खूब मेहनत कर रही हैं।5 / 7हाल ही में करीना फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आईं थी, इस फिल्म में करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर लीड में थी।6 / 7करीना इस बोल्ड और हॉट ड्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।7 / 7इस इवेंट में करीना ने कहा कि 'हर महिलाओं की सुरक्षा बेहद जरूरी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बड़े सुपरस्टार हैं बस सुरक्षित होना चाहिए।'