1 / 5करण जौहर की वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, करण जौहर वैलेंटाइन के मौके पर सीरीज को रिलीज करने जा रहे हैं।2 / 5खबरों की माने तो फिल्ममेकर करण जौहर ने इस सीरीज में 6 रियल लव स्टोरी की कहानी को पर्दे पर दिखाया है।3 / 5ट्रेलर की शुरुआत में करण जौहर की एंटी होती है और वो कहते हैं 'प्यार आखिर है क्या', आगे कहते हैं, 'प्यार हमारी जिदंगी का सबसे अहम हिस्सा है'।4 / 5'लव स्टोरियां' सीरीज वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।5 / 5इस सीरीज में छह अलग-अलग लोगों की प्रेम कहानियां है, ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।