1 / 7कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 'पंगा' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। 2 / 7 एक बार फिर खेल और उसके पीछे के दर्द को समेटते हुए एक और फ़िल्म अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। 3 / 7ईवेंट पर जस्सी गिल और कंगना बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश लुक में नजर आए4 / 7इस ईवेंट में फिल्म की मेकर अश्विनी अय्यर और संगीतकार शंकर भी पहुंचे थे5 / 7इस ईवेंट में कंगना ने मीडिया से काफी बात की6 / 7। रेलवे की कबड्डी खिलाड़ी की कहानी को लेकर बनाई गई 'पंगा' फ़िल्म का ट्रेलर मां, महिला और मैदान की कहानी को बयां करता है।7 / 7 इन सब इमोशंस के साथ फ़िल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी।