1 / 8कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' इसी हफ्ते 26 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है, इसी दौरान मुमाबी के जुहू में बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग मेकर्स द्वारा रखी गई।2 / 8इस दौरान कंगना का फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की थीम की ही तरह काफी स्टाइलिश और अलग अंदाज देखने को मिला।3 / 8कंगना की बहन रंगोली भी स्क्रीनिंग के दौरांन दिखाई दीं।4 / 8'दंगल गर्ल' फातिमा सना शेख भी 'जजमेंटल है क्या' की स्क्रीनिंग नजर आईं5 / 8मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी नजर आए6 / 8शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' डायरेक्टर आनंद एल राय भी स्क्रीनिंग के दौरान रहे मौजूद7 / 8कंगना के साथ फिल्म डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी और बाकि टीम भी स्क्रीनिंग के दौरान रही मौजूद8 / 8