कंगना रानौत की बचपन की फोटो वायरल, स्कूल में निभाया था सीता का रोल, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Updated: April 11, 2020 16:24 IST2020-04-11T16:24:21+5:302020-04-11T16:24:21+5:30

Next

हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रानौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की है। (Photo: Instagram)

ये फोटो कंगना के स्कूल के समय की है, जब उन्होंने स्कूल में सीता का रोल प्ले किया था। (Photo: Instagram)

ट्विटर पर उनकी बहन रंगोली ने भी ये फोटो शेयर की है, और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (Photo: Instagram)

फोटो शेयर करते हुए कंगना की बहन रंगोली ने लिखा है कि रामायण प्रसारित हो रहा है और मैं कंगना के स्कूल की फोटो शेयर कर रही हूं जब उसने Ramayan के प्ले में हिस्सा लिया था। (Photo: Instagram)

मेकअप, कॉस्ट्यूम और डायरेक्शन कंगना का था। वह मुश्किल से 15 साल की थी और इस तरह तैयार होने के लिए पापा से बहुत डांट खाया करती थी,हालांकि उसने कभी भी इस सब की फिक्र नहीं की। (Photo: Instagram)

कंगना रनौत फोटो में लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ज्वैलरी भी पहनी हुई है। (Photo: Instagram)

ऐसे में कंगना खुद बचपन में सीता बन चुकी है। इस तस्वीर की तो कंगना के पास ही एक और लड़की खड़ी है जिसने राम का लुक लिया हुआ है। (Photo: Instagram)

ये लड़की कंगना से थोड़ी लंबी है। नीचे एक छोटा बच्चा बैठा हुआ है जिसने हनुमान का लुक लेने के लिए बंदर का मास्क लगाया हुआ है।(Photo: Instagram)