1 / 10संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, अलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म कलंक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शानदार टीजर के बाद ट्रेलर अब फैंस को दीवाना करेगा। 2 / 10कलंक की कहानी 1945 के आसपास की है। ट्रेलर की शुरुआत होती आलिया की आवाज से जो कहती है कि मेरे गुस्से में लिए गए एक फैसले ने सभी की जिंदगी बदबाद कर दी है।3 / 10इसके बाद आपको नजर आएंगे आदित्य रॉय कपूर जो कहते नजर आते हैं कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। इसका बाद फैंस को सोनाक्षी का जबरदस्त डायलॉग सुनने का मिलेगा।4 / 10इसके साथ ही फैंस को पता लग जाएगा कि आलिया के फैसले के कारण आदित्य से उनका शादी हो जाती है जिसके पक्ष में कोई सोनाक्षी आदित्य और खुद आलिया भी नहीं होती हैं।5 / 10फिर आपको वरुण और आलिया के प्यार की दास्तां देखने का मिलेगी। जिससे साफ होगा कि आलिया की शादी के बाद का इश्क वरुण के साथ का दिखाया गया है।6 / 10क्योंकि वह कहती नजर आती हैं कि मैं शादीशुदा हूं। इसके बाद कुछ खूबसूरत सीन ट्रेलर में आपको देखने को मिलेंगे जो मंत्रमुग्ध कर देंगे। संजय दत्त ट्रेलर में केवल एक सीन के लिए हैं।7 / 10फिल्म का लास्ट सीन आपको दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की याद दिला देगा। ये कलंक उसी प्यार और अहंकार के जलते दीये की उजली कहानी है।8 / 10करण जौहर ने उसे भव्यता का जामा पहनाया है। उनकी कहानी में हमेशा प्यार होता है और वो यहां भी है लेकिन रिश्तों के कांफिक्ट्स भी हैं।9 / 10'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं झुकाना पडा है।फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त 20 वर्षों के बाद एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं।10 / 10उनके साथ सितारों की इस भीड़ में कियारा आडवाणी और कुणाल खेमू भी हैं।