1 / 6ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी अटेंड करने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी उदयपुर पहुंचे, हाल ही में दोनों का लुक एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।2 / 6इस दौरान दीपिका साड़ी पहने हुए, हाथ में चूड़ा और मांग में सिंदूर डाले नजर आईं3 / 6रणवीर सिंह हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में नजर आए4 / 6दीपिका और रणवीर की शादी के बाद बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी की भी शादी होने जा रही है।5 / 6रणवीर और दीपिका ने इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर ठुमके भी लगाए6 / 6ईशा अंबानी की शादी मुंबई स्थित उनके घर एंटीलिया से होगी।