आमिर खान की बेटी Ira Khan ने अपने प्रेमी नूपुर शिखरे से की सगाई, नुपुर ने प्रपोज कर पहनाई अंगूठी और किया किस, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Updated: September 23, 2022 13:44 IST2022-09-23T13:36:12+5:302022-09-23T13:44:20+5:30

Next

आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने प्रेमी नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है। (फोटो इंस्टाग्राम)

इरा एक ‘थिएटर’ निर्देशक और नूपुर एक ‘फिटनेस ट्रेनर’ हैं। खबरों के अनुसार, आइरा और नूपुर पिछले दो साल से साथ हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

उन्होंने बुधवार रात अपनी सगाई की घोषणा की। आइरा और नूपुर ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर इटली का एक वीडियो साझा किया था। (फोटो इंस्टाग्राम)

इस वीडियो में नूपुर हाथ में अंगूठी लिए आइरा को ‘प्रपोज़’ करते दिख रहे हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि उन्होंने ‘हां’ कह दिया। (फोटो इंस्टाग्राम)

इरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की संतान हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

इरा अक्सर सोशल मीडिया पर नुपुर संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)