1 / 7शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर हर तरफ चर्चा में हैं, इसी बीच दोनों स्टार्स मुंबई के बांद्रा में एक साथ ग्लैमरस अंदाज में दिखे।2 / 7हाल ही शिबानी और फरहान की बेहद हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुईं थी। इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए थे।3 / 7मीडिया में इस तरह की खबरें भी आईं कि जल्द ही शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर एक दूसरे से शादी करने जा रहे हैं।4 / 7शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की उम्र में 7 साल का बड़ा फासला है, बता दें शिबानी दांडेकर फरहान से उम्र में 7 साल छोटी हैं।5 / 7शिबानी बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में भी दिख चुकी हैं।6 / 7इस फिल्म में शिबानी ने एक टीवी एंकर का किरदार निभाया था।7 / 7आखिरी बार शिबानी फिल्म 'नूर' में नजर आईं थी, इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा दिखी थीं।