1 / 7निमरत कौर को हाल ही में बांद्रा में देखा गया है।2 / 7निमरत कौर का यह कूल लुक उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा।3 / 7अदिति राव हैदरी भी इस दौरान नजर आईं।4 / 7ब्लू रिप्पड जीन्स और रेड टी शर्ट में अदिति बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।5 / 7अदिति राव हैदरी इस साल अभी तक फिल्म भूमि और पद्मावत में नजर आ चुकी हैं।6 / 7बता दें निमरत ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'पैडलर्स' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।7 / 7अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' में निमरत के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।