Aditi-Siddharth Wedding: अदिति राव हैदरी ने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग चुपचाप रचाई शादी, किसी को नहीं हुई कानों-कान खबर, देखें तस्वीरें

By आकाश चौरसिया | Updated: September 16, 2024 12:39 IST2024-09-16T12:05:26+5:302024-09-16T12:39:28+5:30

Aditi Rao Hydari & Siddharth Wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ परिणय सूत्र में बंधे, दोनों ने दक्षिण भारतीय परंपरा में शादी रचाई। हालांकि, इस दौरान परिवारिक सदस्यों के अलावा कोई खास मेहमान नजर नहीं आया।

aditi rao hydari and siddharth gets married secretly first glimpse its official | Aditi-Siddharth Wedding: अदिति राव हैदरी ने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग चुपचाप रचाई शादी, किसी को नहीं हुई कानों-कान खबर, देखें तस्वीरें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsAditi Rao Hydari & Siddharth: दोनों परिणय सूत्र में बंधेAditi Rao Hydari: गुपचुप तरीके से दक्षिण भारतीय स्टाइल में हुई शादीAditi Rao Hydari & Siddharth: इस दौरान दोनों के परिजन रहें मौजूद

Aditi Rao Hydari & Siddharth Wedding: अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने आधिकारिक तौर पर शादी कर ली है। दोनों ने अपनी शादी तेलंगाना में स्थित एक मंदिर में दक्षिण भारतीय परंपरा के अंतर्गत समारोह का आयोजन कर संपन्न की। हालांकि, इस दौरान ज्यादा मेहमान तो नहीं बल्कि परिजन जरूर मौजूद रहे। 

हालांकि, इस खास आयोजन की तस्वीर को साझा करते हुए अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कहा, "आप मेरे सूर्य, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हैं.. अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहने के लिए हंसी के लिए, कभी बड़े न होने के लिए.. शाश्वत प्रेम, प्रकाश और जादू के लिए.. मिस्टर एंड मिस्टर अदु-सिद्धु"।


अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ  (Siddharth) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 9 तस्वीरें शेयर की हैं। वो एक मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं। अदिति ने हल्की भूरे रंग की साड़ी पहनी है। बालों में गजरा लगाए, सिंपल से लुक में वो सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं। वहीं, सिद्धार्थ ने सफेद रंग की धोती और कुर्ता पहना है, जैसा की साउथ इंडियन कल्चर में पहना जाता है।

Web Title: aditi rao hydari and siddharth gets married secretly first glimpse its official

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे