1 / 51999 में काठमांडू से इंडियन एयरलाइंस की उड़ान के नाटकीय अपहरण पर आधारित सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है।2 / 5इस सीरीज में विजय वर्मा , पंकज त्रिपाठी, नसीरुद्दीन शाह और दीया मिर्जा लीड रोल में हैं।3 / 5सीरीज में भारतीय विमान इतिहास की सबसे लंबे अपहरण को दिखाया गया है।4 / 5आपको बता दें IC-814 को उड़ान भरने के 40 मिनट बाद अपहरण कर लिया गया था।5 / 5इसमें 188 यात्रियों को सात दिनों तक बंधक बना कर रखा गया था, इसके बाद सभी यात्रियों को 31 दिसंबर, 2000 को आजाद कर दिया गया था।