IB71 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन IB71 ने कमाए इतने करोड़
By संदीप दाहिमा | Updated: May 13, 2023 18:15 IST2023-05-13T18:12:24+5:302023-05-13T18:15:07+5:30

विद्युत जामवाल की फिल्म IB71 पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ती नजर आई।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन मात्र 1.67 करोड़ की कमाई की।

फिल्म के मेकर्स को शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई को लेकर काफी उमीदें हैं।

दर्शकों ने फिल्म में शायद विद्युत जामवाल के एक्शन को मिस किया है।

फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान एक सीक्रेट मिशन की है।

फिल्म की कमाई के ये आंकड़े वेबसाइट sacnilk के अनुसार हैं।

















