1 / 4मुंबई: इस समय पूरा देश होली के रंग में सराबोर है। इस बीच बॉलीवुड सितारे भी होली के जश्न में डूबे हैं। मंगलवार को अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने परिवार संग जमकर होली खेली। कौशल परिवार के साथ होली सेलिब्रेशन में कटरीना की बहन इसाबेल भी शामिल हुईं। 2 / 4कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने होली के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी अपने परिजनों के संग रंगो में सराबोर नजर आ रहे हैं। 3 / 4तस्वीरों में कैटरीना येलो कुर्ते में दिखीं और विक्की व्हाइट शर्ट पहने हुए है जो रंगों से भर चुकी हैं। एक तस्वीर में, कैटरीना और विक्की के माता-पिता के साथ मुस्कुराते हुए देख सकते हैं। साथ में साबेल भी है। 4 / 4इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने ‘हैप्पी होली’ लिखकर अपने फैंस को बधाई दी है। बता दें कि कैटरीना और विक्की ने 9 दिसबंर 2021 में राजस्थान में रॉयल वेडिंग की थी।