1 / 7प्रियदर्शन की फिल्म हेरा फेरी में ऐसे तो अक्षय, सुनील और परेश रावल लीड रोल में थे। लेकिन एक करैक्टर और खास था।2 / 7एक कैरेक्टर था 10 साल की रिंकू का। रिंकू का किरदार निभाया था ऐन एलेक्सिया ऐनरा ने। ऐनरा अब काफी बड़ी हो गई हैं।3 / 7 ऐन ने जिस रिंकू का किरदार निभाया था वह फिल्म में देवी प्रसाद (कुलभूषण खरबंदा) की पोती थी।4 / 7फिल्म में कुछ गुंडे रिंकू को किडनैप कर लेते हैं।5 / 7 ऐन अब 30 साल की हो चुकी हैं। वह फिल्मी दुनिया से बहुत दूर हैं।6 / 7हेरा फेरी के अलावा ऐन ने कमल हासन की तमिल फिल्म अवई शानमुगी में उनकी बेटी का रोल प्ले किया था।7 / 7दो फिल्मों के बाद ही ऐन ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पिता नहीं चाहते थे कि ऐन एक्टिंग में अपना करियर बनाएं।