1 / 8 गोविंदा और पहलाज निहलानी ने ‘सोसायटी मैगज़ीन के दिसंबर 2018 के इशू को लॉन्च किया2 / 8जिसमे उनके साथ फिल्म रंगीला राजा की एक्ट्रेस मिशिए चौरसिया भी शामिल हुई।3 / 8गोविंदा ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया और अपने दिलकश अदाओं और आकर्षक अभिनय से अपने स्वाभाविक अभिनय और फुर्तीले डांसिंग कौशल के दम पर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।4 / 8वह अब निहलानी द्वारा निर्मित अपनी नवीनतम रिलीज रंगीला राजा के साथ अपनी स्थिति को पुनः प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं।5 / 8इस दौरान गोविंदा एक दम हैंडसम लुक में नजर आए6 / 8इस दौरान वह मीडिया से भी रुबरु हुए7 / 8गोविंदा से मिलने के लिए उनके फैंस का तांता लग गया8 / 8प्रहलाज गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं