1 / 6करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग 'गुड न्यूज़' की शूटिंग के चलते बिजी चल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद करीना का बेहद बोल्ड अवतार हाल ही में मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुआ है।2 / 6करीना हमेशा ही अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर रही हैं, टाइगर प्रिंटेड टी शर्ट और ब्राउन ट्राउजर के में नजर आईं।3 / 6करीना फिल्म 'कम्बक्ख्त इश्क़' के बाद करीबन 10 साल बाद अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज़' में नजर आएंगी।4 / 6इस फिल्म में करीना और अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ, जिमी शेरगिल और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।5 / 6करीना के साथ उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर भी ब्लैक अवतार में नजर आईं।6 / 6दोनों बहनों के बीच बोन्डिंग आप इन तस्वीरों में बखूबी देख सकते हैं।