Ganapath Movie Review: कैसी है टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत', फिल्म में कुछ ऐसी है गुड्डू की अमीरों की दुनिया, पढ़ें मूवी रिव्यू

By संदीप दाहिमा | Updated: October 21, 2023 14:32 IST2023-10-21T14:32:09+5:302023-10-21T14:32:09+5:30

Next

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, फिल्म में 2 दुनिया दिखाई गई हैं।

आपको बता दें फिल्म में अमीर और गरीब 2 दुनिया हैं, कहानी गुड्डू की है जो अमीरों की दुनिया में रहता है।

फिल्म में गुड्डू अपने बॉक्स जो एक डॉन है उसके लिए फाइटर ढूंढता है, फिर कहानी में ट्विस्ट आता है और डॉन उसे ही जिंदा दफनाने का हुक्म डे देता है।

आप को बता दें फिल्म में टाइगर की एंट्री कमाल की है साथ ही टाइगर और कृति की केमिस्ट्री अच्छी है।

फिल्म छोटे बच्चों को काफी पसंद आ सकती है, आप एक्शन के शौकीन हैं तो आप फिल्म गणपत देख सकते हैं।

फिल्म में फाइट वाले सीन्स जबरदस्त हैं, कृति सेनन फिल्म में बाइक स्टंट करती नजर आने वाली हैं।

वहीं फिल्म 'गणपत में आपको अमिताभ बच्चन का लुक भी आपको पसंद आने वाला है।