FATEH: सोनू सूद की 'फतेह' का रौंगटे खड़ा करने वाला टीजर हुआ रिलीज

By संदीप दाहिमा | Published: March 16, 2024 02:36 PM2024-03-16T14:36:06+5:302024-03-16T14:36:06+5:30

Next

सोनू सूद की फिल्म फतेह का धमाकेदार टीजर आज रिलीज हो गया है।

फिल्म फतेह में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी लीड रोल में हैं।

फिल्म में जबरदस्त खून-खराबा दिखाया गया है, टीजर में सोनू सूद बेहद हिंसक नजर आ रहे हैं।

फिल्म को देखने के बाद आपको रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की याद आने वाली है।

एक्शन के दीवानों के लिए फिल्म Fateh अच्छी फिल्म साबित हो सकती है, टीजर को दर्शकों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।