"जब बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार झेल रहे हों तो उसके साथ क्रिकेट खेलना शर्मनाक": RSS नेता ने भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का किया विरोध
By रुस्तम राणा | Published: September 19, 2024 06:08 PM2024-09-19T18:08:54+5:302024-09-19T18:11:45+5:30
रतन शारदा, जो आरएसएस के प्रवक्ता भी हैं और नियमित रूप से टेलीविजन बहसों में दिखाई देते हैं, ने हिंदू पोस्ट हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बीसीसीआई से अपील की है कि वह आज चेन्नई के एम.ए. रामास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाले मैच को रद्द कर दे या कम से कम विरोध दर्ज कराए।
मुंबई: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ विचारक रतन शारदा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की है, जिसके सचिव जय शाह हैं, जो केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह के बेटे हैं। शारदा, जो आरएसएस के प्रवक्ता भी हैं और नियमित रूप से टेलीविजन बहसों में दिखाई देते हैं, ने हिंदू पोस्ट हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बीसीसीआई से अपील की है कि वह आज चेन्नई के एम.ए. रामास्वामी स्टेडियम में शुरू होने वाले मैच को रद्द कर दे या कम से कम विरोध दर्ज कराए।
शारदा ने कड़े शब्दों में कहा कि शेख हसीना सरकार के हटने के बाद जब बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है, तब उसके साथ क्रिकेट खेलना "अमानवीय और गैरजिम्मेदाराना" है। वीडियो में जय शाह की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई गई है। शारदा ने बताया कि 2021 में टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के समर्थन में घुटने टेक दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के विरोध में उसके साथ खेलने से इनकार कर दिया था और दक्षिण अफ्रीका को उसकी रंगभेद नीति के कारण 21 साल तक बहिष्कार का सामना करना पड़ा था। शारदा ने लिखा, "मैं #BoycottBangladeshCricket का समर्थन करता हूं। जय शाह 'ब्लैक लाइफ मैटर' के लिए #TakeTheKnee कर सकते हैं, लेकिन वे हमारे #BangladeshHindus की चीखों के प्रति बहरे हैं? घृणित बीसीसीआई अपना मुख्यालय बांग्लादेश में स्थानांतरित करें।"
"जब बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार झेल रहे हों तो उसके साथ क्रिकेट खेलना शर्मनाक है": रतन @RatanSharda55#BoycottBangladeshCricketpic.twitter.com/vP1Y28pTHo
— HinduPost (@hindupost) September 19, 2024
शारदा ने कहा कि खेलों को मानवीय मुद्दों से अलग नहीं किया जा सकता। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को शुरू होने वाला है और अगर आरएसएस विचारक द्वारा अपनाए गए इस रुख से कोई संकेत मिलता है कि इसे रद्द किया जा सकता है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ घोर दुर्व्यवहार के बावजूद बीसीसीआई द्वारा मैचों को आगे बढ़ाने के फैसले पर संघ परिवार के भीतर जबरदस्त नाराजगी है।