IPS Shivdeep Lande Resign: 45 दिन में 2 आईपीएस का इस्तीफा?, काम्या मिश्रा के बाद शिवदीप लांडे ने नौकरी को बाय-बाय कहा, क्या बिहार की सियासत में रखेंगे कदम, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: September 19, 2024 05:53 PM2024-09-19T17:53:21+5:302024-09-19T17:54:47+5:30

IPS Shivdeep Lande Resign: बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कुछ लोकप्रिय अधिकारियों को कई सियासी दल अपने से जोड़ना चाहते हैं।

IPS Shivdeep Lande Resign bihar cadre live updates Resignation 2 IPS in 45 days After Kamya Mishra Shivdeep Lande bye-bye job will step into Bihar politics? | IPS Shivdeep Lande Resign: 45 दिन में 2 आईपीएस का इस्तीफा?, काम्या मिश्रा के बाद शिवदीप लांडे ने नौकरी को बाय-बाय कहा, क्या बिहार की सियासत में रखेंगे कदम, देखें वीडियो

IPS Shivdeep Lande

HighlightsIPS Shivdeep Lande Resign: इस्तीफों से अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या अब शिवदीप वामनराव लांडे राजनीति में जाएंगे? IPS Shivdeep Lande Resign: क्या बिहार में इन तेज तर्रार युवा अधिकारियों को काम करने कि पूरी छूट नहीं थी?IPS Shivdeep Lande Resign: प्रशांत किशोर शिवदीप लांडे को जनसुराज में शामिल कराकर राजधानी पटना में किसी विधानसभा सीट से उतार सकते हैं।

IPS Shivdeep Lande Resign: बिहार में पिछले डेढ़ महीने के दौरान दो-दो तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों के द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिए जाने से सनसनी फैल गई है। पहले ओडिशा मूल कि काम्या और अब महाराष्ट्र मूल के शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफा देने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि क्या बिहार में इन तेज तर्रार युवा अधिकारियों को काम करने कि पूरी छूट नहीं थी? इसबीच चर्चा यह चल रही है कि बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कुछ लोकप्रिय अधिकारियों को कई सियासी दल अपने से जोड़ना चाहते हैं।

ऐसे में इन इस्तीफों से अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या अब शिवदीप वामनराव लांडे राजनीति में जाएंगे? चर्चाओं पर अगर गौर करें तो जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कुछ अच्छे अधिकारियों को अपने साथ जोड़कर बिहार की सियासत पर अपनी पकड़ को मजबूत करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।

ऐसे में संभाव है कि प्रशांत किशोर शिवदीप लांडे को जनसुराज में शामिल कराकर राजधानी पटना में किसी विधानसभा सीट से उतार सकते हैं। पटना में नगर पुलिस अधीक्षक रहते हुए शिवदीप लांडे की लड़कियों के बीच ऐसी लोकप्रियता बनी जिसमें उन्हें मनचलों से पटना को मुक्त करने वाला आईपीएस माना गया।

पटना के अलावा भी वे विभिन्न पदों पर जहां भी रहे उनकी एक तेजतर्रार छवि वाले अधिकारी के रूप में पहचान बनी। इतना ही नहीं शिवदीप लांडे बिहार के उन अधिकारियों में से एक रहे हैं जो कानून-व्यवस्था के आगे न किसी की पैरवी सुनते थे और न ही किसी को पहचानते थे। शिवदीप लांडे मौजूदा समय में पूर्णिया रेंज के आईजी पद पर थे।

अपने इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में शिवदीप ने कहा है कि मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (आईपीएस) से त्यागपत्र दिया है, परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।

बता दें कि अगस्त के महीने में आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया था। काम्या मौजूदा समय में दरभंगा की एसपी थी। 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा बिहार में अपनी पोस्टिंग के दौरान काम्या ने कई हाई प्रोफाइल मामलों को निपटाने की पहल की। हालांकि काम्या के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं। 

Web Title: IPS Shivdeep Lande Resign bihar cadre live updates Resignation 2 IPS in 45 days After Kamya Mishra Shivdeep Lande bye-bye job will step into Bihar politics?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे