UP News: अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ?,  सीएम योगी बोले- दीपोत्सव से सपा मुखिया और पाकिस्तान को तकलीफ, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर नजर

By राजेंद्र कुमार | Published: September 19, 2024 05:39 PM2024-09-19T17:39:26+5:302024-09-19T17:42:19+5:30

UP News: मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होना है, सीएम योगी के लिए बेहद ही महत्व रखता है. बीते तीन माह में वह इस इलाके में कई बार आ चुके है.

UP News cm yogi adityanath attack akhilesh yadav no land scam in Ayodhya Deepotsav causes trouble SP chief and Pakistan | UP News: अयोध्या में कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ?,  सीएम योगी बोले- दीपोत्सव से सपा मुखिया और पाकिस्तान को तकलीफ, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर नजर

file photo

Highlightsअयोध्या में किसानों को 1700 करोड़ रुपये की मुआवजा बांटा गया है. 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.समाजवादी पार्टी के नेता अयोध्या के बारे में भ्रामक बाते कह रहे हैं.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में आयोजित तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अयोध्या में ज़मीनों की खरीद में घोटाला होने संबंधी लगाए गए आरोपों का जवाब दिया. उन्होने कहा कि यहां पर कोई जमीन घोटाला नहीं हुआ है. अकेले अयोध्या में किसानों को 1700 करोड़ रुपये की मुआवजा बांटा गया है. कोई भी यह नहीं कह सकता कि जमीन घोटाला हुआ है.

यह दावा करते हुए सीएम योगी ने सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि  जिन लोगों ने अयोध्या को राम भक्तों के लहू से सींचने का काम किया है वो आज अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. उन्होने यह भी कहा कि अयोध्या के दीपोत्सव से सपा के मुखिया और पाकिस्तान को तकलीफ होती है. जबकि हिन्दू समाज के लिए अयोध्या का दीपोत्सव उत्साह का पर्व बन गया है.

'बबुआ' घर में सोता था, माफिया हावी थे : योगी

यह दावा करने के पूर्व सीएम योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये के से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव होना है, इस नाते यह क्षेत्र सीएम योगी के लिए बेहद ही महत्व रखता है. बीते तीन माह में वह इस इलाके में कई बार आ चुके है.

गुरुवार को भी सीएम योगी यहां के लोगों को यह संदेश देने आए थे कि सूबे की सरकार उनके क्षेत्र के विकास को लेकर सजग है, जबकि विपक्षी नेता खास कर समाजवादी पार्टी के नेता अयोध्या के बारे में भ्रामक बाते कह रहे हैं. अयोध्या में जमीन खरीद के मामले में कोई घोटाला ना होने की बात सीएम योगी ने इसीलिए कही. इसके साथ ही सीएम योगी ने सपा सरकार की अराजकता को लेकर भी खूब विस्तार से अपनी बात कही. उन्होंने आगे कहा कि साल 2017 से पहले यहां उत्तर प्रदेश में विकास का बैरियर था. यहां महापुरुषों का अपमान किया जाता था.

समाजवादी गुंडे गरीब का राशन चट कर जाते थे. हर क्षेत्र में माफिया थे, भू माफिया और वन माफिया, हर क्षेत्र में संगठित अपराध करते थे. और जब यह सब हो रहा होता था तब 'बबुआ' घर में सोता था, 12 बजे उठता था. माफिया समानांतर सरकार चलाते थे. होली हो या दिवाली हो, महाशिवरात्रि हो या जन्माष्टमी सब पर रोक लगा दी जाती थी.

हम विकास करा रहे हैं, माफिया को भाग रहे

सपा सरकार पर तमाम आरोप लगाने के साथ सीएम योगी ने दावा किया, उनकी सरकार विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ा रही है. दो लेन की सड़कें अब फोर लेन में बदली जा रही हैं. सड़कों के साथ गांव और शहर से कनेक्टिविटी से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में 2 करोड़ 62 लाख शौचालय दिए गए. अयोध्या में हमने जो उज्ज्वला योजना के फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था और आज वो दे रहे हैं.

अब दिवाली आने वाली है, सबको सिलेंडर मिलने जा रहा है. अयोध्या में रामलला के दर्शन का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जिस अयोध्या को इन लोगों ने रामभक्तों के लहू से इसे सींचने का काम किया था, जिस अयोध्या के बारे में ये कहते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता, आज उसी अयोध्या में 3 करोड़ भक्त अब तक रामलला के दर्शन कर चुके हैं.

सीएम ने कहा कि अब अयोध्या के घाटों पर दीपोत्सव में जब दीप जलते हैं तो दो लोगों को परेशानी होती है, एक सपा प्रमुख को, दूसरे पाकिस्तान को क्योंकि इनको मालूम है कि अयोध्या में जलने वाला एक-एक दीप अयोध्या को ही नहीं बल्कि पूरे देश प्रदेश को रोशन करेगा ही.

मानवता के लिए कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने की सामर्थ्य भी रखता है. पाकिस्तान तो परेशान होगा ही वो भारत का दुश्मन है,लेकिन हिन्दू विरोधी पार्टी समाजवादी पार्टी को भी परेशानी होती है क्योंकि ये अंधेरे में रहने के अभ्यस्त हैं. इनको तो अंधेरा चाहिए और डकैती करने के लिए इनको अंधेरा चाहिए.

Web Title: UP News cm yogi adityanath attack akhilesh yadav no land scam in Ayodhya Deepotsav causes trouble SP chief and Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे