पेरिस के बाद अब लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की बारी, क्रिकेट समेत ये 5 नए गेम होंगे शामिल

By रुस्तम राणा | Published: August 12, 2024 06:39 PM2024-08-12T18:39:30+5:302024-08-12T18:39:30+5:30

Next

पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन के बाद अब मशाल उठाने की बारी लॉस एंजिल्स की है। मेयर कैरेन बास ने रविवार को पेरिस समापन समारोह में ओलंपिक ध्वज स्वीकार किया, और फिर उसे लॉस एंजिल्स के स्थानीय व्यापार के एक प्रमुख प्रतिनिधि - टॉम क्रूज को सौंप दिया।

वर्ष 2028 का ओलंपिक गेम्स अमेरिका के खूबसूरत शहर लॉस एंजिल्स में खेला जाएगा। यह शहर तीन बार खेलों की मेजबानी करने वाला दुनिया का तीसरा शहर बन जाएगा क्योंकि इससे पहले 1932 और 1984 के वर्षों की भी मेजबानी हो चुकी है।

वर्ष 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल (नॉन-कॉन्टैक्ट अमेरिकन फ़ुटबॉल), स्क्वैश और लैक्रोस सहित पाँच नए खेलों को भी शामिल किए गए है।

16 अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मुंबई बैठक में इन पांच खेलों को लॉस एंजिल्स (एलए) ओलंपिक गेम्स 2028 में शामिल करने का निर्णय लिया।

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट का आयोजन किया जायेगा। इसमें भाग लेने वाली टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट के आधार पर विजेता का फैसला किया जायेगा।

क्रिकेट आखिरी बार ओलिंपिक में 1900 को खेला गया था। 1900 के पेरिस ओलंपिक में, दो टीमों ने दो दिवसीय 'टेस्ट' मैच प्रारूप में एक-दूसरे से खेला था।