HighlightsIND vs BAN: बांग्लादेशी गेंदबाजों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटाIND vs BAN: अश्विन का तूफानी शतक, 108 गेंदों 100 रनIndia vs Bangladesh Highlights: भारत का स्कोर 339/6, रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार पारी
Ashwin Century in 108 balls: भारत ने रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102 रन) के शतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 86 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 195 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट पर 339 रन बना लिये । अश्विन ने अभी तक 112 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। जडेजा ने 117 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाये। इन दोनों की बदौलत भारत खराब शुरूआत से उबरने में सफल रहा। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 58 रन देकर चार विकेट झटके जबकि नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला।
अश्विन ने अपने करियर का शानदार शतक लगाया, अश्विन का ये छठा शतक है, अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भारतीय बैटिंग का मोर्चा संभाल रखा है और पारी को 400 रन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं, रविंद्र जडेजा 86 रन पर नाबाद हैं और शतक से बस 14 रन दूर हैं। अपनी पारी में अभी तक जडेजा 10 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं।