VIRAL VIDEO: गाजियाबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, करंट लगने के बाद लगी आग; दर्दनाक मौत का वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Published: September 19, 2024 05:25 PM2024-09-19T17:25:42+5:302024-09-19T17:26:45+5:30
VIRAL VIDEO: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को काफी नीचे लटक रहे हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से एक युवक की जलकर मौत हो गई।
VIRAL VIDEO: इस समय दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के बाज जलभराव और तारों का टूटना या करंट का फैलने जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मसूरी गंगा नहर के पास गुरुवार को हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय कैफ के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में कैफ को नहर के पास बेसुध पड़े देखा जा सकता है और उसके शरीर से धुआं निकल रहा है।
भयावह वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक नहर किनारे पड़ा हुआ है जिसे करंट लग गया है। करंट लगने के बाद उसके शरीर में आग लग गई जिससे वह धू-धू कर जलने लगा। युवक की जलकर बुरी तरह से मौत हो गई। बेबस लोग पीछे से केवल चिल्लाते रहे लेकिन करंट होने के कारण कोई उसे बचाने नहीं जा सका।
ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर गंगनहर के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए युवक की मौके पर #करंट लगने से मौत। धू धू कर जिंदा जल गया युवक। ⚠️ Disturbing Visual ⚠️#up#pvnl#gaziabad#muradnagerpic.twitter.com/Mdz2A3ekru
— Deepak Verma (@deepak_ver55507) September 19, 2024
रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तार काफी नीचे लटका हुआ था और इसके संपर्क में आने से दो भैंसों की मौत हो गई थी। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी करंट लगने से मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हालांकि उन्होंने अधिकारियों को हाईटेंशन तार के नीचे लटकने की सूचना दी थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। आक्रोश के बीच ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि मामले में बिजली निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।