'जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे सपा के दरिंदे', अयोध्या में UP सीएम योगी आदित्यनाथ गरजे

By आकाश चौरसिया | Published: September 19, 2024 03:54 PM2024-09-19T15:54:33+5:302024-09-19T16:13:52+5:30

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की रैली में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा दिया कि विकास भी चल रहा है, लोक-कल्याण भी है, सुरक्षा का बेहतर माहौल भी है, तो स्वाभाविक रूप से राजनीतिक पार्टियों को परेशानी हो रही है।

CM Yogi Adityanath attacks on Samajwadi party akhilesh yadav goon mafia dog | 'जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे सपा के दरिंदे', अयोध्या में UP सीएम योगी आदित्यनाथ गरजे

योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला

HighlightsCM Yogi Adityanath: अयोध्या में उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला कर दियाCM Yogi Adityanath: हालांकि, बहू बेटियों की सुरक्षा, हमारी सरकार की प्रमुखताCM Yogi Adityanath: इन्हें कानून के दायरे में हमारी सरकार ला रही है, CM योगी बोले

CM Yogi Adityanath: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लोकार्पण/शिलान्यास के बाद समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला किया। इसके साथ उन्होंने कह दिया कि जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही समजवादी पार्टी के दरिंदे है, जो बहू बेटियों की सुरक्षा के साथ रोजाना खिलवाड़ करते हैं। ये भी कह बोल दिया कि वे भी कभी ठीक नहीं हो सकते हैं। अब इनको कानून के दायरे में लाकर हमारी सरकार वही कार्य कर रही है।

दूसरी ओर राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या धाम के समग्र विकास को गति प्रदान करने वाली ₹1,000 करोड़ से अधिक लागत की 83 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आज मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। उन्होंने ये भी बताया कि अयोध्या आज देश की पहली सोलर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं।

डबल इंजन की सरकार विकास और निवेश के लिए, रोजगार और अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए तथा मातृशक्ति की सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए सतत कार्य कर रही है। जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!

उन्होंने आगे कहा, 'विकास भी चल रहा है, लोक-कल्याण भी है, सुरक्षा का बेहतर माहौल भी है, तो स्वाभाविक रूप से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को परेशानी हो रही है'।

Web Title: CM Yogi Adityanath attacks on Samajwadi party akhilesh yadav goon mafia dog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे