1 / 7Drishyam 2 Movie Review: अजय देवगन सात साल बाद फिल्म दृश्यम के दूसरे पार्ट (Drishyam 2) के साथ दर्शकों के बीच लौट चुके हैं। यह फिल्म मोहनलाल की मलयालम फिल्म दृश्यम का हिंदी रीमेक है। अजय देवगन 2015 में दृश्यम लेकर आए थे और अब इसके दूसरे भाग यानी दृश्यम 2 को लेकर हाजिर हैं। यह फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।2 / 7 दर्शक और फिल्म समीक्षक इस फिल्म को लेकर क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, ट्विटर पर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। ट्विटर पर अजय देवगन ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को जोरदार यानी पॉवर पैक्ड बताया है। 3 / 7उन्होंने फिल्म को 4 रेटिंग दी है। साथी ही अजय देवगन व अन्य अभिनेताओं की काफी तारीफ की है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक पाठक ने फिल्म में कमाल किया है। 4 / 7फिल्म देख चुके कई दर्शकों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है जिसमें उन्होंने अजय देवगन के अभिनय की काफी तारीफें की है। 5 / 7कइयों ने कहा है कि फिल्म को लेकर अगर नकारात्मक समीक्षा आती है तो वे बॉयकॉट गैंग के लोग हो सकते हैं। एक यूजर ने लिखाः दृश्यम2 शानदार है। 6 / 7अभिषेक पाठक का प्रयास वास्तविक है...फिल्म को वास्तव में रोमांचकारी बनाते हैं... सराहनीय पटकथा-लेखन, विशेष रूप से दूसरा भाग। दर्शकों को प्रभावित करने की उनकी शक्ति किक है।7 / 7#Drishyam2: POWER-PACKED. Rating: ⭐⭐⭐⭐️ #AjayDevgn. #AkshayeKhanna. #Tabu. #ShriyaSaran… Powerhouse actors in a power-packed film… Director #AbhishekPathak delivers a fantastic thriller… The fiery confrontations cast a spell… DON’T MISS. #Drishyam2Review