1 / 7रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली के लेक कोमो में शादी कर ली है, दोनों अपनी शादी में बेहद खूबसूरत नजर आए हैं।2 / 7दोनों ने कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से शादी की है। दोनों ने कोंकणी रिवाज से शादी के दौरान काजीवरम की साड़ी पहनी हुई है।3 / 7सिंधी रिवाज की शादी में भी दीपिका बेहद सुंदर नजर आईं, दीपिका चुनरी काफी स्पेशल है। चुनरी में संस्कृत में मंत्र लिखे हैं। बॉर्डर के पास ''सदा सौभाग्यवती भव:'' लिखा है।4 / 7दीपिका के चूड़ा की बात की जाए तो वो भी बाकियों की तरह से हटकर ही था5 / 7कोंकणी रिवाज की शादी में खुद रणवीर भी बेहद खुश नजर आए... पोस्ट की गई फोटो में वो हाथ में हार लिए भी नजर आए6 / 7दीपिका कोंकणी शादी में हंसती हुई नजर आईं7 / 7दोनों की सगाई की अंगूठी सबसे खास कही जा रही है,सिंधी ब्राइडल लुक में उनकी एंगेजमेंट रिंग की साफ झलक देखने को मिलती है, जबकि दीपिका की डायमंड रिंग स्कवेयर शेप में है