1 / 8टीवी पर रामानंद सागर की 'रामायण' का फिर से टेलिकास्ट शुरू हुआ तो इससे जुड़े सितारे भी एक बार फिर लाइमलाइट में लौट आए। 2 / 8इस शो में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया के तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी अचानक से बढ़ गए हैं3 / 8इंस्टाग्राम की फोटो से पता लगता है की रामायण की सीता निजी जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं4 / 8दीपिका की स्टाइलिश फोटो देखकर फैंस काफी दीवाने हो रहे हैं5 / 8दीपिका चिखलिया ने सिर्फ टीवी सीरियल 'रामायण' में ही नहीं बल्कि कई मूवीज में भी काम किया है। 6 / 8हालांकि, दूसरी अदाकारों की तरह उन्होंने कभी भी पर्दे पर शॉर्ट या रिवीलिंग ड्रेसेस नहीं पहनीं।7 / 8दीपिका सीता जी की तरह से ही काफी सरल और सहज हैं8 / 8रामानंद सागर की 'रामायण' के किरदारों से लोग इतना ज्यादा अटैचमेंट फील करते थे कि कुछ तो रियल लाइफ में उनके सामने आने पर पूजा करने लग जाते थे