1 / 8बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर यानी आज 2 अप्रैल को उनकी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' का ट्रेलर रिलीज हुआ है।2 / 8पूरे ट्रेलर से पता लग रहा है कि आशीष (अजय देवगन) आयशा (रकुल प्रीति सिंह) और मंजू (तब्बू) की प्रेम कहानी पर ये पूरी फिल्म होने वाली है।3 / 8जिसमें आशीष और मंजू तलाक ले चुके हैं। तलाक लेने के बाद आशीष के साथ के रात गुजारता है और उसको उससे प्यार हो जाता है।4 / 850 की उम्र का आशीष और जवान आयशा का प्यार उड़ान भर ही रहा होता है कि एंट्री होती है बाकी के करेक्टर्स की जिसमें मंजू यानि तब्बू और आलोकनाथ की।5 / 8मंजू आशीष को किसी और के साथ देखकर जल जाती है फिर शुरू होता दो महिलाओं में फंसा हुआ पुरुष की कहानी।6 / 8देखना दिलचस्प होगा कि आशीष फिल्म में लास्ट में किसके हाथ लगता है मंजू या फिर आयशा ट्रेलर देकर आप जमकर हंसेगे तो सोचिए फिल्म आपको कितना मजा देने वाली है।7 / 8फिल्म की रिलीज से पहले जब दे दे प्यार दे के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था।8 / 8फिल्म 17 मई को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।