कोरोना वायरस: घर से बाहर आप ले सकेंगे सांस, बस साथ रखें ये 5 अहम चीजें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 18, 2020 02:05 PM2020-06-18T14:05:03+5:302020-06-18T14:05:03+5:30

Next

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के चौथे चरण में लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट मिल गई है, ऐसे में घर से बाहर निकले समय इन कुछ चीजों के जाएं साथ-

बाहर निकलते वक्त मुंह को फेस मास्क और हाथों को ग्लव्स से कवर करके रखना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से आप संक्रमित व्यक्ति के ड्रॉपलेट्स के संपर्क में नहीं आएंगे

बाहर निकलने से पहले आरोग्य सेतु ऐप को फोन में एक्टिव रखें, इसके जरिए आपको अपने आस-पास कोरोना मरीजों का अपडेट मिलता रहेगा

कई एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस से लड़ने में साबुन को सैनिटाइजर से ज्यादा बेहतर मानते हैं, बाहर निकलते वक्त आपको हमेशा पेपर सोप अपनी पॉकेट में रखना चाहिए

कोरोना वायरस आपकी नाक, मुंह और आंखों के जरिए रेस्पिरेटरी सिस्टम में दाखिल होता है, ऐसे में नाक और मुंह तो मास्क से कवर हो जाते हैं, लेकिन आंखें नहीं ढक पाती हैं

अपने साथ सेनेटाइजर जरुर ले जाएं और समय समय पर इसका प्रयोग करना ना भूलें