1 / 8Deepika Padukone की मोस्ट अवेटेडेट फिल्म छपाक का टाइटल ट्रैक छपाक आज रिलीज़ कर दिया गया है। 2 / 8दीपिका ने गाने के लॉन्च ईवेंट पर असली एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को गले लगा लिया। 3 / 8आज फिल्म का टाइटल ट्रेक रिलीज़ करने के दौरान मेघना गुलज़ार, दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के साथ लक्ष्मी अग्रवाल भी मौजूद थीं।4 / 8 इस दौरान दीपिका और लक्ष्मी ने फिल्म के बारे में बात की।5 / 8तो वहीं गाने के म्यूजिक डायरेक्टर शंकर एहसान लॉय ने गाना गुनगुनाया। 6 / 8ये गाना आपको भी इमोशनल कर देगा...गुलज़ार साहब ने इस गाने में इतने डीप अल्फाज़ दिए हैं जिन्हें सुनकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। 7 / 8गाना सुनकर दीपिका भी इमोशनल हो गईं और उन्होंंने लगातार लक्ष्मी को गले लगाए रखा।8 / 8ये फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी।