1 / 9ब्राजील एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह एक बार फिर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं, ब्रूना ने 2 दिन पहले अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर वाइट लॉन्जरी में बेहद सेक्सी तस्वीर शेयर की है।2 / 9ब्रुना का जन्म 24 अक्टूबर 1986 को पोर्टो एलेग्रे, ब्राजील में हुआ था। ब्रूना भारत में टूरिस्ट के तौर पर आईं थीं लेकिन बाद उन्होंने अपना करियर एक्टिंग के तौर पर शुरू कर दिया।3 / 9ब्रूना पहली बार शेखर सुमन के साथ उनकी पहली एल्बम एक वीडियो 'मेर गम के दयाारे में' में नजर आईं थी।4 / 9इसके बाद ब्रूना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म 'कैश' में एक आइटम नंबर 'रहम करे' किया था।5 / 9ब्रूना ने सोनम कपूर और इमरान खान की फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' में जीजेल की भूमिका भी निभाई थी।6 / 9ब्रूना बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'देसी बॉयज' में 'सुबह होने ना दे' आइटम नंबर करके फेमस हुईं थी।7 / 9ब्रूना अडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रांड मस्ती' में भी अपने हुस्न का जलवा दिखा चुकी हैं।8 / 9बॉलीवुड फिल्मों के अलावा ब्रूना टीवी में 'डांसिंग क्वीन', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'फियर फेक्टर' जैसे शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं।9 / 9ब्रूना अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैंस के बीच अपनी हॉटनेस का तड़का लगाती रहती हैं।