1 / 7वरुण के फैंस उनकी फिल्म 'अक्टूबर' का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।2 / 7हाल ही में वरुण ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट भी जारी की है।3 / 7वरुण की इस फिल्म को शूजीत सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं।4 / 7वरुण धवन के साथ फिल्म में एक्ट्रेस बनिता संधू नजर आएंगी।5 / 7फिल्म को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में शूट किया गया है।6 / 7वैसे बता दें इस साल वरुण की दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं।7 / 7जी हाँ अनुष्का शर्मा के साथ उनकी फिल्म 'सुई धागा' भी इस साल ही रिलीज होगी।