1 / 9दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में जुट चुकी हैं। हाल ही दिशा मुंबई के जुहू में डेनिम लुक में फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं।2 / 9दिशा का डेनिम जैकेट, ब्लू जीन्स और सफेद फिटेड क्रॉप टॉप में डैशिंग स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है।3 / 9दिशा पहली बार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगे।4 / 9दिशा और सलमान के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं।5 / 9दिशा फिल्म 'भारत' के फर्स्ट सॉन्ग 'स्लो मोशन' में सलमान खान के साथ दिखीं थी।6 / 9दिशा और सलमान की यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।7 / 9हाल ही में दिशा बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ डिनर डेट पर गई थीं।8 / 9इस दौरान दोनों स्टार्स की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।9 / 9दिशा ने फिल्म 'भारत' के लिए काफी मेहनत की है और फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के बेताब हैं।