Asur 2 Review: रोमांच से भरपूर 'असुर 2', अरशद वारसी और बरुण सोबती की दमदार अदाकारी
By संदीप दाहिमा | Published: June 1, 2023 06:12 PM2023-06-01T18:12:14+5:302023-06-01T18:27:27+5:30
Asur 2 Rise Of The Dark Side Review: वेब सीरीज 'असुर 2' का इंतजार अब खत्म हो गया है आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर वेब सीरीज देख सकते हैं।
वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था, जिसके बाद फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है।
Asur 2 में बरुण सोबती फोरेंसिक एक्सपर्ट निखिल नायर के किरदार में हैं।
Asur 2 में बरुण सोबती फोरेंसिक एक्सपर्ट निखिल नायर के किरदार में हैं।
वहीं बात करें असुर के सीजन 2 की तो ये रोमांच से भरपूर है और पहले सीजन जैसा ही नजर आ रहा है।
अभी फिलहाल इसके 2 ही एपिसोड रिलीज किए गए हैं बाकी एपिसोड 2 से 7 जून तक रिलीज किए जाने हैं।