1 / 8आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस शो के बाद से ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। (फोटो: यूट्यूब)2 / 8हाल ही में दोनों का म्यूजिक वीडियो का गाना रिलीज हुआ है। (फोटो: यूट्यूब)3 / 8गाने का नाम है khayal rakheya kar जो इस समय यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड हो रहा है। (फोटो: यूट्यूब)4 / 8दर्शोकों ने आसिम और हिमांशी की जोड़ी को बेहद पसंद किया है। (फोटो: यूट्यूब)5 / 8गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। (फोटो: यूट्यूब)6 / 8कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ और शहनाज के गाने भुला दूंगा ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। (फोटो: यूट्यूब)7 / 8अब फैंस सोशल मीडिया पर आसिम और हिमांशी की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। (फोटो: यूट्यूब)8 / 8आसिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को शुक्रियां भी किया है। (फोटो: यूट्यूब)